Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2025: ब्याज दर,नियम,और फायदे | 7.5% तक ब्याज मिलेगा, क्या है पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया जानें

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2025: की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 के बजट में कर दी थी। इस योजना की शुरुआत महिलाओं द्वारा किए जाने वाले निवेश में वृद्धि करवाने के उद्देश्य से की गई है। महिला सम्मान बचत पत्र योजना के अंतर्गत महिलाओं को निवेश के लिए आकर्षित करना तथा लघु बचत को बढ़ावा देना वित्तीय समावेश को बढ़ावा देना और महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयास करवाना है। आखिर यह महिला सम्मान बचत पत्र योजना है क्या?

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2025 क्या है?

Name Of The Yojanaमहिला सम्मान बचत पत्र योजना 2025
Purpose of the Yojanaलड़कियों सहित महिलाओं में निवेश प्रवृत्ति को बढ़ावा देते हुए वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना ।
Start of Yojana1 फरवरी 2023
End of Yojana31 मार्च, 2025
Sector of YojanaIndian Government
Income Support2 लाख तक के निवेश पर 7.5% का व्याज भुगतान ।
Ministry of Yojanaवित्त मंत्रालय (Finance ministry)
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaभारत में रहने वाली सभी महिलाएं, जो भारतीए नागरिक हैं।
Rate of Interestनिवेश पर 7.5% का व्याज
Duration of the Yojana2 Year (यह योजना इस अधिसूचना के जारी होने की तिथि से 2 वर्षों तक लागू रहेगी।)
Apply ProcessOffline
Official WebsiteWebsite
Download Appजल्द जारी की जाएगी ।
Helpline Noजल्द जारी किया जाएगा ।

इस योजना के अनुसार कोई भी भारतीय महिला अपने नजदीकी डाकघर में जाकर अपना अकाउंट खुलवाकर उसमें ₹1000 से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए तक जमा करवा सकती है। और उसे इस जाम पर सालाना के हिसाब से 7.5% परसेंट का निश्चित ब्याज प्राप्त होगा। इस योजना के अंतर्गत उसे साधारण ब्याज की स्थान पर चक्रवर्ती ब्याज की दर 7.5% का आकर्षण और निश्चित ब्याज प्रदान किया जाएगा। इस योजना की अवधि मात्र 2 साल रखी गई है और यह योजना 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए वैध रहेगी। महिला सम्मान बचत पत्र 2025 कि इस योजना को अप्रैल 2024 से शुरू कर दिया गया है इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है और अब तक डेढ़ लाख डाकघर में तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराया गया है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2025 में अप्लाई करके इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस योजना से संबंधित समस्त जानकारी हमने नीचे प्रदान की है जैसे  इस योजना के क्या लाभ है? आवेदन कैसे करें? पात्रता क्या है? क्या आवश्यक दस्तावेज है? ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है? समस्त जानकारी नीचे दी गई है।

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2025 के लाभ

1. महिलाओं द्वारा अपनी लघु बचत को निवेश करके वह एक अच्छा ब्याज का रिटर्न प्राप्त कर सकती है।
2. इस योजना का लाभ व 2 साल तक ले सकती है जिसमें वह ₹200000 तक जमा कर सकती है।
3. 2 साल कंप्लीट होने पर उसे मूलधन राशि के साथ 7.5% की दर से ब्याज सहित राशि रिटर्न कर दी जाएगी।
4. इस योजना से महिलाओं के अंदर निवेश करने की इच्छा तथा समझ उत्पन्न होगी।
5. इस योजना का लाभ एक यह भी है कि वह महिला जिसने अपनी राशि जमा की है उसे राशि को वह 1 वर्ष बाद जमा की गई राशि का 40% निकल सकती है।

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2025 के लिए पात्रता

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2025 में महिलाओं द्वारा किए जाने वाले निवेश के लिए आपके पास कौन-कौन सी योग्यता अर्थात पात्रता होना अनिवार्य है उन सभी पात्रता को मैंने नीचे लिखा दिया है। अगर आप इस पात्रता के अंतर्गत आते हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।

1. आवेदन करने वाला भारत का नागरिक हो।
2. देश की समस्त महिलाएं तथा लड़कियां इस योजना का लाभ उठा सकती है।
3. आवेदन करने वाली महिला के परिवार की अधिकतम आय 7 लाख होना चाहिए।
4. किसी भी धर्म जाति और वर्ग की महिला इस योजना में आवेदन कर सकती है।
5. इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं अर्थात लड़कियों की उम्र निर्धारित नहीं की गई है।
6. लेकिन अगर लड़की अयस्क है तो उसका खाता खुलवाने के लिए उसके अभिभावक की आवश्यकता होगी।

Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana Maharashtra 2024: इस योजना में मिलेंगे किसानों को 6 हजार रुपए प्रतिवर्ष, ऐसे करे आवेदन?

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2025: के लिए आवश्यक दस्तावेज

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2025 में अगर आप आवेदन करने के लिए पात्र हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कौन-कौन से दस्तावेज अर्थात डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। उन सभी डाक्यूमेंट्स तथा दस्तावेज को मैंने नीचे लिखा दिया है। आवेदन करते समय इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।

1. आधार कार्ड
2. पहचान पत्र
3. राशन कार्ड
4. मोबाइल नंबर
5. जाति प्रमाण पत्र
6. निवास प्रमाण पत्र
7. पैन कार्ड तथा पासपोर्ट साइज़ फोटो

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है।

Steps:

1. इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
2. वहां जाकर आपको महिला सम्मान बचत पत्र योजना का फॉर्म वहां के अधिकारियों से मांगना होगा।
3. जब आपको महिला सम्मान बचत पत्र योजना का फॉर्म मिल जाएगा तो उसमें आपको मांगी गई समस्त जानकारी भरनी होगी।
4. मांगे गए आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी उसके साथ अटैच करनी होगी।
5. भरे गए फॉर्म तथा आवश्यक दस्तावेज के साथ उसे जमा करना होगा।
6. फॉर्म भरने के बाद आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा। और उसमें आप आप चाहे जितना पैसा जमा करवा सकते हैं इसके लिए आप चेक किया कैश या जिसे भी आप चाहे वैसे पैसे जमा कर सकते हैं।
7. पैसा जमा करवाने के बाद जमाकर्ता द्वारा आपको एक रेपिस्ट दी जाएगी जिसमें आपके द्वारा जमा की गई राशि का समस्त वर्णन होगा।

इसके अलावा आप नीचे दिए गए इन चार बैंक को की नजदीकी शाखा में भी संपर्क कर सकते हैं।

Bank of Baroda
Canara bank
Bank of India
Panjab National Bank
यह 4 बैंक भी महिला सम्मान बचत पत्र उपलब्ध करा रही हैं।

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2025 क्या जरूरत पड़ने पर, बीच में पैसे निकाल सकेंगे?

जी हां आपको जरूरत पड़ने पर आप बीच में पैसे निकलवा सकते हैं लेकिन आप उन पैसों को तुरंत वापस नहीं निकलवा सकते आपको इन पैसों को बीच में निकलवाने के लिए 1 साल का इंतजार करना होगा 1 साल बाद आप बीच में जमा की गई राशि से अधिकतम 40 फीस तक निकलवा सकते हैं

कुछ परिस्थितियों में अकाउंट को बंद करने की अनुमति भी दी गई है ऐसी स्थिति में भी आपको 7 पॉइंट 5 परसेंट का ब्याज ही मिलेगा।

ध्यान रखें Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2025 में अकाउंट खुलवाने के 6 माह पश्चात भी आप अकाउंट को बंद करवा सकते हैं लेकिन आपको 7.5% की ब्याज की बजाय केवल 5.5% की ब्याज दर ही मिलेगी।

Leave a Comment